संजय जोशी रानीखेत
द्वाराहाट में खुला
उप निबंधक कैंप कार्यालय
पहले व तीसरे शनिवार खुलेगा कार्यालय
अब लोगों को रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
विधायक मदन बिष्ट ने तहसील में विभिन्न कार्य हेतु 8 लाख देने की घोषणा की
द्वाराहाट में उप निबंधक कैंप कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने किया.विधायक ने कहा कि कार्यालय खुलने से द्वाराहाट, चौखुटिया, जालली, बग्वालीपोखर आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधानसभा के लोगों को अब भूमि रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत नहीं जाना पड़ेगा.
द्वाराहाट तहसील में उप निबंधक कैंप कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन सिह बिष्ट ने किया।तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कार्यालय खोलने के लिए वह कई समय से प्रयासरत थे । लेकिन आज यह सपना पूरा हो गया। लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे । द्वाराहाट कार्यालय होने से अब लोगों के समय व पैसों की बचत हो सकेगी। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन का आभार जताया । विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि कार्यालय खुलने से द्वाराहाट, चौखुटिया, जालली, बग्वालीपोखर आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। विधानसभा के लोगों को अब भूमि रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत नही जाना पडेगा.अब भूमि रजिस्ट्री का कार्य कैंप कार्यालय में प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को होगा। विधायक ने जल्दी ही यहाँ आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कराने का भी आश्वासन दिया. मदन बिष्ट ने द्वाराहाट नगर सहित क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि, पेयजल के लिए विश्व बैंक से भी मदद ली जाएगी । उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की समस्याओं को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सुनना चाहिए । उहोंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात रही। विधायक मदन बिष्ट ने तहसील में विभिन्न कार्य के लिए आठ लाख देने की घोषणा की।। इस अवसर पर सब रजिस्ट्रार श्रीकांत यादव द्वारा एक मैरिज रजिस्ट्रेशन किया गया। उहोंने कहा कि कैंप कार्यालय खुलने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने सभी का आभार जताया. इस अवसर पर तहसीलदार लीना धामी, बीडीओ संतोष जेठी, ज्येष्ठ प्रमुख नन्दिता भट्ट, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र किरौला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी,कंचन साह, विनोद जोशी जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार, दिगम्बर सिंह बिष्ट ,शंकर कैडा़, सहित विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे. संचालन नारायण रावत ने किया.
संजय जोशी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक