पहाड़ में मौसम बिगड़ने के साथ आई बुरी खबर: चलती बस पर गिरे विशाल पत्थर, 1 युवक की मौत वाहन का शीशा तोड़कर अंदर घुसे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की जान चली गई, जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गया।
रुद्रप्रयाग: मौसम बिगड़ने के साथ ही पहाड़ में सफर मुश्किल हो गया है। जगह-जगह पहाड़ टूट रहे हैं, बोल्डर गिरने की वजह से हादसे हो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने मृतक यात्री के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों मौसम खराब बना हुआ है, ऐसे में चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
जिससे आगे की सीट पर बैठे दो यात्री आकाश मलिक (26) पुत्र महेश मलिक, निवासी झांसी उत्तर प्रदेश और अमर सिंह (28) पुत्र केवल सिंह, निवासी धामपुर, जिला बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक