‘सेना की वर्दी 4 दिन मिले या 4 साल, गर्व की बात’
नोएडा में फूड चेन की जॉब के बाद आधी रात को सेना में भर्ती की तैयारी से चर्चा में आए प्रदीप मेहरा अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के लिए अच्छा मानते हैं। उन्होंने एनबीटी से कहा कि आर्मी में भर्ती चाहे 4 दिन की मिले या 4 साल की, मुझ जैसे लाखों भारतीयों को सेना की वर्दी से प्यार है और यह गर्व की बात है।
प्रदीप मेहरा मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के ढनाड़ गांव के रहने वाले हैं। अग्निपथ योजना से देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देश सेवा का मौका मिलेगा। युवाओं की फौज
जब भर्ती के लिए नोएडा में आधी रात दाड़ लगाने से चर्चा में आए प्रदीप कुमार
तैयार होने से देश की सुरक्षा और मजबूत होगी। इस स्कीम से देश को आंतरिक रूप से और मजबूती मिलेगी।
प्रदीप अभी मोहाली के मिनर्वा अकैडमी से सीडीएस की तैयारी कर रहे हैं। इसमें वह 14 अप्रैल 2022 से आर्मी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने खालसा कॉलेज से स्नातक के बाद सीडीएस में जाने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग अग्निपथ के विरोध में देश को नुकसान पहुंचा रहे, वह देश सेवा के काबिल नहीं हो सकते।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक