उत्तराखंड सरकार ने पत्रकारों, लिए पेंशन की घोषणा कर दी है। पत्रकारों के लिए पहले 5 हजार रुपये शुरू हुई थी पेंसन योजना, अब हम इस सरकार में पत्रकारों को पेंशन योजना के तहत मासिक 8000 रुपए पेंशन के रूप में मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार को पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन से सम्बन्धित नियमों को सरल बनाये जाने के निर्देश देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष के अधीन दी जाने वाली पत्रकार पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 किए जाने, एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग द्वारा आवास व्यवस्था किये जाने की घोषणा की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के वार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग किया, बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पहले पत्रकारों को ₹5000 पेंशन मिलती थी अब बढ़ाकर ₹8000 कर दी है वही पहाड़ से आने वाले पत्रकारों के लिए 3 दिन के लिए होटल में रहने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक