उत्तराखंड के लिए एक दुख भरी खबर, श्रीनगर-लेह हाईवे पर 09 गढ़वाल राइफल, ग्राम कांडे तहसील थराली चमोली निवासी वीर सपूत बाघ सिंह देश के लिए शहीद हो गए है।
बाग सिंह ग्राम कांडे देवाल उत्तराखंड के मूल निवासी है , स्कूल दूर होने के कारण बाग की स्कूली शिक्षा अपनी बहन के घर ग्वालदम में हुई और यही से प्रथम प्रयास में बाग का चयन आर्मी में हुआ था। एक हादसे में ड्यूटी के दौरान कश्मीर लेह हाइवे पर भारत माता का सपूत भारत माता की सेवा में शाहिद हो गया
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक