फूल मालाओं की जगह चप्पलों से हुआ दूल्हे राजा का स्वागत
उधमसिंह नगर जिले में शादी के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब एक महिला ने दूल्हे की चप्पलों से खूब धुनाई कर दी,धुनाई करने वाली महिला कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की दूसरी पत्नी थी और दूल्हा राजा तीसरी शादी करने जा रहा था इसी वजह से दूसरी पत्नी ने दूल्हे को सबसे सामने चप्पलों से जमकर पीटा,
ताजा मामला गदरपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक गदरपुर की कंबोज धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से चल रहा था. घराती और बाराती सभी मस्ती कर रहे थे. बारात चढ़ाई के बाद सालियां दूल्हे का स्वागत कर रही थीं. दूल्हा भी रिबन काटने वाला था कि वहां हंगामा हो गया. दूल्हे राजा पर एक महिला ने चप्पलों की बरसात कर दी.
भारत सैनी ने बताया मदन दूल्हा बनकर यहां शादी करने आया है, उसकी शादी पिछले साल 27 अप्रैल 2021 को कीर्ति सैनी के साथ हो चुकी है. भारत सैनी ने पुलिस को बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि मदन ने कीर्ति से पहले एक और महिला से 2013 में शादी की थी. उस लड़की ने मदन पर शोषण का केस भी दर्ज करवाया था, जिसमें कार्रवाई जारी है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक