गढ़वाल एवम कुमाऊं की सीमा से लगे पर्यटन नगरी ग्वालदम मे मंत्री बनने के बाद पहली बार परिवहन एवम कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने ग्वालदम मे लोगो से मुलाकात की, ग्वालदम ग्रामसभा के लोगो ने मंत्री का भब्य स्वागत किया, और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्याओ से मंत्री को अवगत कराया कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा इस बार चारधाम यात्रा सुगम एवम ऐतिहासिक होगी,
एवम राज्य मे घाटे मे चल रही परिवहन विभाग को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश होगी एवम इलेक्ट्रिक बस एवम cng बस चलाने पर भी विचार किया जाएगा , समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओ का लाभ जनता तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक