जवान की आकस्मिक मृत्यु से पुलिस परिवार में शोक की लहर।
आज हल्द्वानी थाना चोरगलिया में नियुक्त कांस्टेबल भरत प्रसाद गौतम पुत्र श्री नंदन प्रसाद की अचानक मृत्यु से उनके परिवार जनों के साथ नैनीताल पुलिस परिवार में भी शोक की लहर है।
नैनीताल पुलिस द्वारा कांस्टेबल भरत प्रसाद गौतम के घर जाकर उनके परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी गई। अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर नैनीताल पुलिस ने कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को गॉर्ड आफ आनर देकर पूरे सैन्य सम्मान के साथ नम आंखो से खटीमा घाट में अंतिम विदाई दी।
समस्त पुलिस परिवार द्वारा इस अपूर्ण क्षति पर दुख तथा संवेदना प्रकट की गयी है। परमपिता परमेश्वर आरक्षी की दिवंगत आत्मा को शान्ति दें तथा परिवार को असमय हुईं अपूर्ण क्षति से उत्पन्न दुखमय परिस्थिति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में नैनीताल पुलिस उनके परिवार के साथ है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक