उत्तराखंड की राजनीति में नया मोड़ आ गया है त्रिवेंद्र रावत ने अपना सस्पेंस खत्म कर दिया
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को खत लिख कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है और युवा नेतृत्व पुष्कर धामी के रूप में उत्तराखंड को मिला है, बदली राजनीतिक परिस्थितियों में मुझे विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहिए, मैं अपनी भावनाओं से पूर्व में ही अवगत करा चुका हूं. मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं. राष्ट्रीय सचिव, झारखंड प्रभारी, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2014 में मैंने सहबप्रभारी की जिम्मेदाररी निभाई है. मैंने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई चुनाव अभियानों में काम किया है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक