गरुड़ सिविलसोसाइटी गरुड़ अध्यक्ष डीके जोशी ने विधायक और सरकार से सवाल पूछा आखिर कब तक गरुड़ में EO की नियुक्ति होगी, आचार संहिता के कुछ ही टाइम बचा है क्या आचार संहिता आप से पहले गरुड़ को नया EO मिलेगा,
विधायक चंदन राम दास और नगर के लोगों के आग्रह पर गरुड़ को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने 2020 में शासन को भेजा था। शासन ने 6महीने पूर्व गरुड़ को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया था,
गरुड़ को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव में 10 गांवों को शामिल किया, जिनमें पूर्ण ग्राम पंचायत बयालीसेरा (आबादी 151), पूर्ण स्याल्देटीट (383), पूर्ण भकुनखोला (885), पूर्ण नौघर (874), पूर्ण फुलवारी गूंठ (781), आंशिक सिल्ली (280), आंशिक दर्शानी (360), आंशिक पाये (510), आंशिक गढ़सेर (604) और पूर्ण टानीखेत (194) शामिल हैं।
वही जोशी ने कहा नगर पंचायत गरुड़ के अधिशासी अधिकारी(EO) की नियुक्ति 6 महीने बीत जाने के बाद भी नही किया जाना ये हमारे जनप्रतिनिधियों की घोर उदाशीनता व सरकार की घोर लापरवाही हो रही है, जुलाई 2021 में नगर पंचायत गरुड़ के गठन की अधिसूचना जारी कर DM बागेश्वर को प्रशाशक व SDM गरुड़ को EO नियुक्त कर शिव सिंह बिष्ट व चंदन राम दास ने बेमन से अपना वादा कागजो में पूरा तो कर दिया लेकिन धरातल पर काम कब प्रारम्भ होगा, जब एक स्वतंत्र EO की नियुक्ति की जाएगी।
विधानसभा आम चुनावों से पहले ये अधूरा कार्य पूरा हो ऐसी मांग गरुड़ सिविल सोसाइटी द्वारा हमारे क्षेत्र के विधायक चंदम राम दास व बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट से की जाती है। आशा है आप तुरंत नगर पंचायत गरुड़ के लिए पूर्ण कालिक EO नियुक्ति की कार्यवाही करेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक