जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की ये सहरानीय पहल है, पहाड़ के गांव में आज छोटे छोटे बच्चे बाइक चला रहे है, पुलिस इसके लिए समय समय पर चेकिंग अभियान भी चलाती है, और चालान भी करती है,कहा जाता है “बच्चों को जिंदगी दे बाइक नही”उत्तराखण्ड में हर दिन एक्सीडेंट की खबरें सुर्खियां बन जाती है एक्सीडेंट में कोई अपने बच्चे को देते हैं और कोई अपना सुहाग,
वही आज पिथौरागढ़ पुलिस ने मोटर साइकिल) को तेजी व लापरवाही से चलाकर गम्भीर चोट पहुँचाने के मामले में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एक वादी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त मोहित नितवाल के विरुद्ध, अपनी केटीएम मोटरसाइकिल UK05D 4216 को तेजी व लापरवाही से चलाकर एक 15 साल की बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो जाने के सम्बन्ध में धारा- 279/338 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 संजय पूनिया द्वारा की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा दौराने विवेचना सुरागसी पतारसी कर आज अभियुक्त मोहित नितवाल पुत्र विरेन्द्र सिंह नितवाल, निवासी- टेलीफोन एक्सचेंज पिथौरागढ़, हाल निवासी- C/ O रघुवीर मर्तोलिया, पंचाचूली कॉलोनी कटघरिया हल्द्वानी उम्र 18 वर्ष, को रामलीला मैदान पिथौरागढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज न्यायालय में पेश कर बाद रिमांड न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक