★नरेंद्र पिमोली★
बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, सभी यात्रियों और उत्तराखंड वासियों को सतर्क रहने की अपील,साथ ही सीएम धामी ने की यात्रियों से चारधाम यात्रा न करने की अपील,
उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बीती शाम हो रही बारिश ने चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है. उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश और बर्फीली हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आने के कारण बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. चमोली प्रशासन की ओर से बदरीनाथ धाम से लौटने वाले यात्रियों को मौसम साफ होने तक धाम में ही रुकने की अपील की जा रही है. वहीं, ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम ठीक होने तक रास्तों में होटलों में ही रुकने की हिदायत दी गई है.
कुमाऊं के पिथौरागढ़ दारमा घाटी में जमकर हुई बर्फबारी, बर्फ से ढकी पहाड़ की चोटियां, लैंडस्लाइड के चलते थल-मनुस्यारी और जौलजीबी धारचूला रोड बंद…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक