दुःखद: टिहरी का लाल देवप्रयाग निवासी प्रदीप रावत देश पर न्योछावर कर गया जान, पीछे छोड़ गया पत्नी, 6 साल और पांच माह का मासूम…
देवप्रयाग विधानसभा के मूल्यगांव निवासी प्रदीप रावत (गढ़वाल राइफल 10) जो कि गढ़वाल राइफल में देश की सीमा पर तैनात थे ड्यूटी के दौरान देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए जिनका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव सम्मान के साथ लाया गया जहां पर ग्रामीणों ओर द्वारा नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक