अल्मोड़ा- श्री आदर्श रामलीला समिति अल्मोड़ा की ओर से पहली बार देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की ऐतिहासिक रामलीला में सभी पात्रों का किरदार मातृशक्ति निभाएंगे।राज्य के कई और ज़िलों में इस बार रामलीला का मंचन मातृशक्ति के ज़िम्मे होगा।
https://www.facebook.com/180490109321576/posts/847025326001381/
नेशनल टेलीविजन के पत्रकारिता जगत में अपना लोहा मनवाने वाले रमेश भट्ट लंबे समय तक उत्तराखंड से बाहर रहने के बावजूद भी उन्होंने अपनी संस्कृति को नहीं भूले हैं, लगातार वह उत्तराखंड की संस्कृति और धरोहर को बचाने के लिए कई सारे कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं, आज सोशल मीडिया में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अल्मोड़ा में हो रहे कुमाऊनी रामलीला में एक पात्र का रोल करते दिखाइए दे रहे हैं, और अपने पहाड़ के लोगों को संदेश देने का काम भी कर रहे हैं,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक