देहरादून सदन में विधायकों के फोन चलाने पर सख्त हुए विधानसभा अध्यक्ष
विधायक संजय गुप्ता का फोन कराया जमा
फोन चला रहे विधायकों को पढ़ाया संसदीय परम्पराओं और अनुसाशन का पाठ
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से किया फोन बंद कराने का आग्रह
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में मोबाइल का इस्तेमाल करना बीजेपी विधायक संजय गुप्ता को भारी पड़ गया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए सदन में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे विधायक संजय गुप्ता का मोबाइल जमा करवा दिया.
किसी भी राज्य की नीति-रीति उसकी विधानसभा में ही तय होती है. विधानसभा सत्र के दौरान सरकार हो या विपक्ष दोनों ही जनता के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर अपनी सवालों रखते हैं, आज तीसरा दिन उत्तराखंड विधानसभा में भी मॉनसून सत्र चल रहा है, सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विधायकों से लगातार संसदीय परंपराओं का पालन करने के लिए निवेदन कर रहे थे. इसके बावजूद भी कुछ सदस्यों द्वारा संसदीय परंपराओं का उल्लंघन किया जा रहा है. सत्र के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने भी कुछ ऐसा ही किया.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक