माँ-बाप को भी क्या पता था कि खुशी-खुशी घर से जन्म दिन मानने के लिए दोस्तों के साथ निकला बेटा कभी वापस ही नहीं आएगा. इस घटना के बाद पूरे घर में मातम पसरा हुआ है.
उत्तराखंड: वो 18 साल का लड़का अपने जन्म दिन पर 8 दोस्तो के साथ घूमने निकला था फिर लगा दी दो ने नदी में नहाने के लिए छलांग , दोनों की मौत घर पर कोहराम
पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण तहसील के चौराड़ी गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह का 18 साल का बेटा महेंद्र सिंह नेगी पीरूमदारा के आरके पुरम सांई धाम कालोनी में अपने चाचा के दीपक सिंह नेगी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को उसका बर्थ डे था।वह अपने दोस्तों शांतिकुंज गली नंबर दो निवासी सुमित सोढ़ी पुत्र विजय कुमार और पीरूमदारा निवासी गुरमेल सिंह, विशाल सिंह, अनमोल अग्रवाल, पवन कुमार, जतिन चौधरी और प्रकाश भाटिया के साथ ओखलढूंगा गया था। वे आठों दोस्त चार बाइकों से गए थे। दोपहर करीब 12 बजे सभी क्यारी और ओखलढूंगा के बीच झूला पुल पर पहुंच गए। यहां से महेंद्र नेगी और सुमित ने कोसी नदी में छलांग लगा दी।
उखलडूंगा कोटाबाग में बर्थडे पार्टी करने गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में एक जन्म दिन था जिसका जन्म दिन था. इस घटना के बाद दोनों युवकों के घरों में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी मिली है, कि पीरुमदारा निवासी महेंद्र नेगी का 12 अगस्त को जन्मदिन था. महेंद्र नेगी ने अपने दोस्तों के साथ कोटाबाग उखलड़ूंगा में बर्थडे पार्टी का प्रोगाम बनाया. चार बाइकों पर आठ लोग महेंद्र नेगी का जन्मदिन मनाने के लिए उखलड़ूंगा कोसी नदी झूला पुल के पास गए.
महेंद्र नेगी के दोस्तों ने मामले की खबर नजदीकी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब दो घंटे के बाद दोनों के शव मिल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भरोजखांन हॉस्पिटल भिजवा दिया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक