पहाड़ो की रानी मसूरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक युवती से जूते से पिट रहा है। वीडियो बीते दिन गुरुवार का मसूरी का बताया जा रहा है। एक युवक को युवती पर फबती कसना और छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। युवती ने युवक को दबोच लिया और सबके सामने जूता निकाल कर उसकी पिटाई कर दी। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम को मसूरी के गांधी चौक के ऐतिहासिक हवा घर पर एक युवक ने दोस्तो के साथ घूम रही युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जिससे युवती का गु्स्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया. युवती ने युवक को पकड़ लिया और जूते से उसकी पिटाई कर डाली। युवक माफी मांगता रहा और पिटता रहा। युवती ने काफी देर तक युवक को नहीं छोड़ा। युवती ने एक के बाद एक कर उसे जूते और थप्पड़ मारे। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह ये घटना हुई उससे 20 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है और पुलिस वाले बाहर बैठे रहते हैं लेकिन इतना शोर गुल होने का पुलिस को कैसे पता नहीं चला।
पुलिस विभाग पर्यटक स्थलों समेत तीर्थनगरी में पुख्ता फोर्स तैनात होने का दावा कर रही है ताकि कोई पर्यटक और बाहर से आने वाले लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा सके लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक