प्यारी पहाड़न के नाम से खुला देहरादून में रेस्टोरेंट आखिर कुछ लोग एतराज कर रहे है, 27 वर्ष उत्तराखंड की बेटी प्रीति मंडोलिया ने देहरादून के कारगी चौक के पास उत्तराखंडी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए एक रेस्टोरेंट का नाम प्यारी पहाड़न रखा, जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी की बेटी प्रीति की, प्रीति का कहना है देहरादून में कई ऐसे संस्थान पहाड़ के नाम से और उत्तराखंड के नाम से रखे गए हैं,उनका आज तक किसी ने विरोध नही किया, प्रीति का कहना है असल में जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको पहाड़न शब्द का मतलब ही पता नहीं है, और प्रीति ने कहा पहाड़न का मतलब होता है प्यारी बेटी जो हम गढ़वाल में बोलते है, और इसी पहाड़न के नाम से मैंने एक बिजनेस शुरू किया, कुछ राजनीतिक लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए मुझे परेशान कर रहे है, और प्रीति ने इतना ही नहीं उन लोगों को यह सबक भी सिखाया की प्यारी पहाड़न पर अगर आप लोगों को कोई दिक्कत है तो उत्तराखंड में कई उत्तराखंडी गीत ऐसी भी हैं जिन पर वह लोग कोई शिकंजा नहीं कस पाते हैं, प्रीति ने खुद को ही नहीं अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा है
’प्यारी पहाड़न’ आखिर क्यों कुछ लोगों को है एतराज इस नाम से
27 वर्ष की उत्तराखंड की बेटी प्रीति मंडोलिया ने कारगी चौक बंजारावाला के पास उत्तराखंडी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए खोला प्यारी पहाड़ नाम से एक रेस्टोरेंट
कुछ खुद को क्रांतिकारी बताने वाले दबंगइयो ने रेस्टोरेंट के नाम को अभद्र बताते हुए उत्तराखंड की बेटी प्रीति को रेस्टोरेंट में घुसकर व फोन पर लगातार टॉर्चर किया व जान हानी होने की लगातार धमकियां दी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक