उत्तरकाशी में आफत की बारिश ,देर रात 11 बजे के लगभग बादल फटा,एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू , 3 शव बरामद ,सीएम ने जताया दुः उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा जारी है ,वहीं उत्तरकाशी जिले के कंकरारी व मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया
सूचना मिलते ही sdrf टीम तुरंत घटनास्थल हेतु रवाना हुई,जहां बादल फटने के कारण घरों में मलबा घुस आया था व दो महिलाओं व एक बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर कुछ लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवो को मलबे से बाहर निकाला गया । मृत तीनों एक ही परिवार से थे जिनका विवरण निम्न है –
माधुरी देवी(उम्र 36) , पत्नी, देवानंद भट्ट
ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी दीपक भट्ट
तृष्वी (उम्र 3) , पुत्री ,दीपक भट्ट।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक