संजय मेहरा की अध्यक्षता में आज ग्राम सभा पय्या में भी हरेला त्योहार बड़े हर्षोल्स के साथ मनाया गया, खास बात ये है संजू मेहरा ने इस बार पेड़ लगावो मुहिम छेड़ी है,संजू ने जब गढ़वाली कुमाउनी वार्ता से बातचीत की तो उन्होंने कहा हमने इसबार 175 पौंधे लगाए है अगली बार हमारा लक्ष्य एक हजार पौंधे लगाने का है,संजू ने बताया हमने बांज, बुरांश,अखरोट, आड़ू, दाड़िम आदि फलदार व छायादार पौंधे उन्होंने लगाए है,सहयोग में प्रधान गिरधर सिंह व मोहन सिहं पूर्व प्रधान पय्याँ, भगवत सिह, सुजान सिह, शंकर सिह, मनोज कुमार, भुवन सिह आदि गाँव के लोग मौजूद रहे..
संजय मेहरा ने कहा हरेला पर्व पूरे प्रदेश भर में पीपल व बरगद के वृक्षों को रोपने का है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पीपल और बरगद बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पीपल एवं बरगद के अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर हमें ध्यान देना होगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक