●नरेंद्र पिमोली●
हल्द्वानी पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत ने 109 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा हो या स्वास्थ्य सुविधा सभी को बेहतर बनाने में सरकार जुटी हुई है., कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बंशीधर भगत सहित तमाम विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होंने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि कोविड-19 संभावित तिसरी लहर को लेकर के सरकार पूरी तरीके से तैयार है,
₹39 की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया जबकि सताने पेट्रोल उन 70 लाख की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास भी किया इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पेयजल योजनाओं के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग शिक्षा विभाग प्रशिक्षण विभाग सेवा योजना विभाग और वन विभाग के बंदर वाड़ा का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक