मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार भ्रमण पर हैं। हरकी पैड़ी पर पहुंचे और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां गंगा से राज्य के विकास और कोरोना संक्रमण के जल्द से जल्द निजात पाने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 120 करोड़ रुएये के कुंभ कार्यों का लोकार्पण भी किया। कुंभ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया उसके बाद मुख्यमंत्री राज्य अतिथि गृह में रहेंगे। वह मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। 2.45 बजे वह कार से मेला नियंत्रण भवन सीसीआर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
मेलाधिकारी दीपक रावत और मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बैरागी कैंप पहुंचकर अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़ों में तीनों श्रीमहंतों से मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। संतों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की उदासीनता के चलते बैरागी कैंप में भूमि आवंटन और अन्य कार्य नहीं हो पाए थे। जिससे संतों के शिविर नहीं लग पाए। उन्होंने मेला प्रशासन से मांग की कि रात-दिन कार्य करवाकर दस दिन के भीतर सुविधाएं मुहैया कराएं
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक