दिल्ली से द्वाराहाट आ रहा वाहन रानीखेत में बनकोटा मछौड़ के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में गिर गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर भतरौजखान रानीखेत अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दूसरी ओर चमोली जिले के देवाल विकासखंड के खेता मोटरमार्ग पर तलौर के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए देवाल प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर वाहन दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक