बागनाथ मंदिर परिसर में शिव प्रतिमा के त्रिशूल की क्षति की जांच, एसडीएम ने दिए त्वरित मरम्मत के निर्देश
बागेश्वर बागनाथ मंदिर के पास स्थापित शिव प्रतिमा का त्रिशूल खंडित होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। मंदिर के बाबा मनप्रीत गिरी ने बताया की जैसे भी शिव की मूर्ति की त्रिशूल क्षतिग्रस्त हुई है इसका पता नहीं चल पाया है। जल्द ही इसका निर्माण किया जाए जिससे लोगों की आस्था बनी रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रियंका रानी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामला जन आस्था से जुड़ा है, इसलिए त्रिशूल की मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक