बागेश्वर पुलिस के ‘फ्लावर ग्रीटिंग’ से मचा बवाल, कप्तान ने की सख्त कार्रवाई..
:बागेश्वर में एक छोटे से गुलदस्ते ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। बागेश्वर पुलिस के कुछ कर्मियों द्वारा बीजेपी के प्रदेश महामंत्री को गुलदस्ता भेंट किए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुई, मानो पुलिस की तटस्थता और सोशल मीडिया आचार संहिता दोनों पर सवाल उठ गए।
इस तस्वीर में वर्दीधारी पुलिसकर्मी प्रदेश महामंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे हैं। फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं — लोगों ने सवाल उठाया कि क्या पुलिस अब राजनीतिक व्यक्तित्वों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करेगी?
मामले ने तूल पकड़ा तो बागेश्वर के पुलिस कप्तान ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। पुलिस कप्तान ने कहा कि, “उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह निष्पक्ष है। किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति के प्रति सार्वजनिक रूप से पक्षपात दिखाना विभागीय आचार संहिता के खिलाफ है। जो भी कर्मी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।”
यह घटना न केवल बागेश्वर पुलिस के लिए बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए एक सीख बनकर उभरी है कि सोशल मीडिया के इस दौर में एक छोटी सी तस्वीर भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक