अपनी ही सरकार में धरना देने को मजबूर दिग्गज BJP विधयाक! कोतवाली के सामने जमाया डेरा
आज शनिवार को बीजेपी के दिग्गज विधायक बंशीधर भगत ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में धरना दिया.
हल्द्वानी: भाजपा के नेताओं को इन दिनों अपने ही सरकार में अधिकारियों के खिलाफ धरना देना पड़ रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत पुलिस के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.
आज कल नैनीताल पुलिस खासी चर्चाओं में है. एक मामला शांत नहीं होता कि कहीं न कहीं कोई दूसरा विवाद खड़ा हो जाता है. जिला पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल में हुए बवाल के बाद पुलिस के खिलाफ लगातार मामले आ रहे हैं. शुक्रवार को जहां भाजपा के जिला मंत्री विपिन पांडे ने अपने ऊपर लगाए गए मुकदमे को गलत बताते हुए हल्द्वानी के मुखानी थाना में जमकर हंगामा किया तो वहीं आज कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने पुलिस के खिलाफ कोतवाली में मोर्चा खोल दिया.
पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सात बार के विधायक बंशीधर भगत आज शनिवार को अपने समर्थकों के साथ हल्द्वानी कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए.
विधायक बंशीधर भगत का आरोप है कि भाजपा के पार्षद के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी की गई है. पुलिस ने विधायक बंशीधर भगत को काफी मनाने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थे. बंशीधर भगत की मांग है कि जब तक भाजपा पार्षद के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक