बागेश्वर जिले में कलस्टर विद्यालयों का विरोध शुरू हो गया है। कुलाऊं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विलय के प्रस्ताव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है, गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने इस विषय पर ग्रामीणों से बातचीत की तो गांव से कुछ लोगो का कहना है हम यहां से स्कूल नही जाने देंगे, कुछ लोगों ने अपना ज्ञान केवल व्हाट्सएप ग्रुप तक ही सीमित रखा,
उसके बाद गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने टीचरों से भी बात की उनका कहना है बच्चों की संख्या स्कूल में काफी है, कुलाऊं से ही नहीं, बल्कि 57 बच्चे अन्य गांव से भी स्कूल में आते हैं,
क्षेत्र का एकमात्र माध्यमिक विद्यालय होने से कई गांवों के विद्यार्थी पठन-पाठन के लिए निर्भर हैं। विद्यालय का विलय क्षेत्र से कई किमी दूर इंटर कॉलेज अमस्यारी में किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग जिले के 46 विद्यालयों को 30 क्लस्टरों में शामिल करने की योजना बना रहा है। इसके लिए विभाग ने क्लस्टर और उनमें शामिल स्कूलों की सूची जारी कर दी है। विभाग 30 क्लस्टरों में 46 स्कूलों की कक्षाएं संचालित करेगा।
जिले में 15 किमी की दूरी में संचालित अलग-अलग स्कूलों के होने से स्कूलों में घटती छात्र संख्या और शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए विभाग जिले में
ये स्कूल बनेंगे क्लस्टर विद्यालय
बागेश्वर। राइंका काफलीगैर, राईका देवलधार, राइंका रवांईखाल, राईका बागेश्वर, राईका मंडलसेरा, राइंका तुपेड़, राईका डोबा चौहाना, राईका बनलेख, राइंका सानिउडियार, राईका देवतोली, राईका कांडा, राईका कपकोट, राउमावि उत्तरौड़ा, राइंका सौंग, राईका चौड़ास्थल, राईका सुपी, राईका रातिरकेटी, राइंका मांजखेत, राइंका स्यांकोट, राईका कन्यालीकोट, राइंका गरुड़, राईका थैना, राईका सिरकोट, राइंका छत्यानी, राईका सलानी, राईका वज्यूला, राईका तिलसारी, राइंका कौसानी, राईका अमस्यारी, राबाईका पाये।
क्लस्टर नीति लागू करने की तैयारी कर रहा है। क्लस्टर नीति के तहत
इन विद्यालयों को किया जाएगा मर्ज
बागेश्वर। राईका सैंज, राउमावि बिलौना, राईका करालापालड़ी, राउमावि करूली, राउमावि बहुली, राउमावि पगना, राउमावि आरे, राउमावि लेटी, राउमावि अर्नसा, राउमावि गैराड़ दुग, राईका हड़बाड़, राउमावि रतबे, रावाईका दोफाड़, राउमावि जुनायल, राइंका उडियार, राउमावि उद्यामस्थल, राउमावि होराली, राईका भेटा, राउमावि मलसुना, राउमावि रावतसेरा, राबाईइंका कांडा, रावाईका ऐठाण, राउमावि लिली, राउमावि गडेरा, राउमावि बैड़ा मझेड़ा, राईका नाचती, राईका कर्मी, राउमावि खलझूनी, राउमावि नीड़ नगेड़ा, राउमावि गोगिना, राईका नामतीचेतावंगड़, राउमावि भनार, राईका भंतोला, राईका सनगाड़, राउमावि बैसानी, राउमावि जगथाना, राईका लोहारचौरा, राउमावि मधुरोपाटली, राउमावि गलई कंधार, राउमावि सिमार मजकोट, राठममावि जखेड़ा, राउमावि लमचूला, राउमावि कोट फुलवाड़ी, राइंका गढ़खेत, राइंका कौलाग, राउमावि कुलांऊ और राबाईका पुरड़ा।
चयनित 30 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को रुचिकर बनाने के लिए
स्मार्ट कक्षाओं का संचालन करेगी। क्लस्टर स्कूल बनने से स्कूलों में
जिले में क्लस्टर और उनमें शामिल स्कूल की सूची तैयार कर ली है। शासन के निर्देशानुसार क्लस्टर में शामिल स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक