बागेश्वर। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने कलक्ट्रेट में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। उन्हें नामांकन पत्रों की जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने आरओ और एआरओ से प्रत्येक प्रत्याशी की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेज की गहन जांच करने को कहा। निर्वाचन आयोग से निर्धारित मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। सभी रिटर्निंग आधिकारियों को मतदान पार्टियों के रूट चार्ट और कंटीजेंसी प्लान को निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने और समय पर सूचनाएं देने के निर्देश दिए। डीडीओ/नोडल कार्मिक संगीता आर्या, पीडी/नोडल आदर्श आचार संहिता शिल्पी पंत आदि मौजूद रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक