दुःखद खबर -: ‘द कपिल शर्मा शो’ से आई दुखद खबर: टीम के इस सदस्य का हुआ निधन,

Spread the love

‘द कपिल शर्मा शो’ से आई दुखद खबर: टीम के इस सदस्य का निधन,

द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। शो की टीम के एक अहम सदस्य, फोटोग्राफी का काम संभालने वाले “दास दादा” का निधन हो गया है। उनके अचानक चले जाने से शो की पूरी टीम गहरे सदमे में है। कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा समेत कई अन्य सदस्यों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

कीकू शारदा ने साझा किया भावुक पोस्ट

कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ‘दास दादा’ के साथ शो में बिताए गए कुछ खूबसूरत पलों की झलकियां दिखाई गई हैं। इस वीडियो के साथ कीकू ने लिखा, “हम आपको हमेशा याद करेंगे दास दादा।”

कपिल की टीम ने जताया गहरा शोक

‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “आज दिल बहुत भारी है… हमने दास दादा को खो दिया है जो लेंस के पीछे की आत्मा थे जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया।”

पोस्ट में आगे लिखा गया, “सिर्फ एक सहयोगी फोटोग्राफर से बढ़कर वे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार की तरह थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के ज़रिए ही नहीं बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। आपकी कमी शब्दों से परे महसूस की जाएगी दादा। शांति से आराम करें। आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में जिंदा रहेंगी।”

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि टीम का यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकेगा।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678