गुलदार का आतंक 4 वर्षीय मासूम बनाया निवाला
नैतिक घर के नजदीक बने शौचालय जाने के लिए अपनी मां का हाथ थामकर आगे बढ़ रहा था, तभी तेंदुए ने हमला किया। घात लगाया तेंदुआ उसे उठा ले गया।
कांडा तहसील के रावतसेरा न्याय पंचायत के माणा कभड़ा गांव में शनिवार देर शाम केशर सिंह के चार वर्षीय पुत्र नैतिक को तेंदुआ उठा ले गया। बारिश के बीच काफी खोजबीन के बाद रात को ग्रामीणों को घर से 300 मीटर की दूर खाई में बच्चे का शव मिला।
बागेश्वर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक गुलदार ने 4 साल के मासूम बच्चे नैतिक को अपना शिकार बना लिया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम की मां उसे शौच के लिए घर के आंगन से बाहर ले जा रही थी। अचानक झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे गोद से उठाकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। करीब 300 मीटर दूर जंगल में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम पसर गया है और लोग भयभीत हैं। ग्रामवासियों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।
नैतिक घर के नजदीक बने शौचालय जाने के लिए अपनी मां का हाथ थामकर आगे बढ़ रहा था, तभी तेंदुए ने हमला किया। घात लगाया तेंदुआ उसे उठा ले गया। मां के चीखने पर परिजन आनन- फानन घर से बाहर पहुंचे और हल्ला मचाया। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी आ गए। तब तक तेंदुआ बच्चे को दूर ले जा चुका था। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर बच्चे की तलाश शुरू की
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक