चमोली से बड़ी खबर
बिरही -निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में सवार सभी पाँच व्यक्तियों की मौत की खबर हैं।मौके के लिए चमोली थाने से पुलिस टीम रवाना हो चुकी हैं।क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में भारी दिक्कते सामने आ रही हैं।बताया जा रहा हैं कि यह सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से वापस लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव को जा रहे थे। घटना शाम की बताई जा रही है बारिश के चलते लोगों के घटना का देरी से पता चला।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब शाम सात बजे चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित बिरही-निजमुला मोटर मार्ग एक भीषण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक कार में सवार 5 लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रहे थे। बिरही-निजमुला मोटर मार्ग गांव के समीप पहुंचते कार गहरी खाई में गिर गई है। इस कार स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इस मामले की सूचना दे दी है।
रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें
क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान और बारिश के चलते पुलिस को एक घंटे देरी से घटना की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही चमोली थाना पुलिस टीम और SDRF टीम जरूरी उपकरणों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। जानकारी मिल रही है कि कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक