बकरियां चराने के जंगल गई गोगीना निवासी 21 वर्षीय युवती गिरी, सड़क और गाड़ियों के अभाव में 24 घंटे बाद पहुंचे जिला मुख्यालय
बागेश्वर के गोगीना निवासी 21 वर्षीय युवती खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है की कल सोमवार की देर शाम युवती बकरियां चराने के जंगल गई थी। युवती को चक्कर आने से वह खाई में गिर गई, गिरने से युवती के सिर और कमर में गंभीर चोट बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने बताया कि उनके गांव में सड़क और गाड़ियों की सुविधा नहीं होने की वजह से वह कल से आज 24 घंटे बाद जिला मुख्यालय जिला अस्पताल पहुंचे हैं। परिजन 24 घंटों की बाद घायल अवस्था में युवती को जिला अस्पताल लाए है। अस्पताल में युवती का उपचार कर रहे डॉ लता ने बताया की युवती के सिर और कमर में गंभीर चोट है। फिलहाल उनके द्वारा उपचार किया जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक