राज्य आंदोनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि सरकार गैरसैंण को सैरगाह के रूप में उपयोग करना चाहती है । सत्र के नाम पर देहरादून से सारा सरकारी तंत्र गैरसैंण जा कर हफ़्ता दस दिन पहाड़ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाकर देहरादून वापस आ जायेगा । जिसमें करोड़ों रुपए का खर्चा आएगा ।
त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार झूठी वाह वाही लूटने को ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है । कांग्रेस शासनकाल में गैरसैंण राजधानी के परिपेक्ष में विधानसभा का मूलभूत ढांचा खड़ा किया गया
उत्तराखंड को दुधारू गाय के रूप में दोहन किया जा रहा है और शराब व खनन माफियाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है । आज पहाड़ में अवैध शराब का कारोबार सरकार के संरक्षण में फलफूल रहा है ।
राज्य निर्माण की मूल भावना शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की अनदेखी की जा रही है । पिछले चार वर्षों में सरकारी महकमों में खाली पड़े पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है । कोराना काल में पलायन कर घर वापसी कर चुके राज्य वासियों के कल्याण को कोई योजना नहीं है ।आर्थिक तंगी से जूझ रही जनता को मंहगाई के चाबुक से लगातार प्रहार किए जा रहे हैं । स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं गर्भवती महिलाओ की प्रसव के दौरान मौत हो रही है ।पहाड़वासियों को प्राथमिक उपचार तक की कोई सुविधा नहीं है। शिक्षा की दुर्दशा है । अफसर बेलगाम है वो मंत्री विधायकों के आदेशों तक की अवहेलना कर रहे हैं कार्य संस्कृति नहीं बन पाई है जिससे राज्य का विकास प्रवाहित हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीति व नीयत ठीक नहीं है । जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है ।
( महेश जोशी )
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक