चारधाम यात्रा -: आज से केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग के लिए खुलेगा पोर्टल, यहां से करें अप्लाई, …. पंजीकरण भी यहां से करें अप्लाई

Spread the love

दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। अभी हेली सेवा की बुकिंग दो से 31 मई तक के लिए होगी। आगे की यात्रा के लिए दोबारा से बुकिंग की तिथि घोषित की जाएगी।

इस वर्ष की श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए एकमात्र अधिकृत वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in है।
अन्य किसी भी वेबसाइट, लिंक, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखने वाले लुभावने ऑफर, व्हट्सएप मैसेज या किसी भी फोन कॉल्स या एजेन्ट्स के झांसे में न आयें। साइबर ठगी की शिकायत 1930 पर करें।

चारधाम यात्रा (केदारनाथ धाम यात्रा) के लिए पंजीकरण अवश्य करायें https://registrationandtouristcare.uk.gov.in

चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट को दोपहर 12 बजे बुकिंग के लिए खोला जाएगा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

ये होगा प्रति यात्री आने-जाने का किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये
फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये
सिरसी से केदारनाथ-6060

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678