देहरादून में बड़ा हादसा: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पोल और बड़े वाहन के बीच दबी गाड़ी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हुआ है। डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। कार में सवार लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ घायलों को अस्पताल भेजा गया। टोल प्लाजा पर पहले से ही लगने वाला जाम इस हादसे का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक