बागेश्वर गरुड़ से बड़ी खबर -: अतिवृष्टि के चलते सैलानी गांव में आवासीय मकान हुआ क्षतिग्रस्त,परिवार के 8 सदस्य और कई मवेसी फंसे….

Spread the love

*जनपद बागेश्वर : अतिवृष्टि के चलते सैलानी गांव में आवासीय मकान हुआ क्षतिग्रस्त, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू टीमों के साथ मिलकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन*

आज दिनांक 15 मार्च 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि ग्राम सैलानी में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पोस्ट कपकोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

सैलानी गांव में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्य तथा 2 भैंस एवं 7 बकरियां फंस गईं थी। फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त मकान में फंसे हुए सभी व्यक्तियों को SDRF टीम के पहुंचने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकान से घरेलू सामानों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उक्त घटना में एक महिला व दो बच्चे घायल हुए, जिन्हें एसडीआरएफ टीम द्वारा फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

इसके अतिरिक्त 2 भैंस एवं 7 बकरियों को भी टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

*रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का विवरण —*
1) श्री केदार राम पुत्र श्री हेमराम,उम्र (65 वर्ष)
2) श्रीमती हरमा देवी पत्नी श्री केदार राम, उम्र (60 वर्ष)— *घायल*
3) श्रीमती राधा देवी पत्नी श्री चंदन राम,उम्र (31 वर्ष)
4) कु.आरती पुत्री श्री चंदन राम, उम्र (13 वर्ष)— *घायल*
5) दीपांशु पुत्र श्री चंदन राम, उम्र (09 वर्ष)
6) कु.निकिता पुत्री श्री चंदन राम,उम्र (07 वर्ष)— *घायल*
7) ऋषि पुत्र श्री चंदन राम,उम्र (05 वर्ष)
8) कु.साक्षी पुत्री श्री चंदन राम,उम्र (डेढ़ वर्ष)

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678