बागेश्वर जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें हमारे यूट्यूब चैनल पर देखिए
जिला अस्पताल में एक दो महीने की गर्भवती महिला की रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताते हुए पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
मृतका की पहले से तीन बेटियां थीं, और मायके पक्ष का आरोप है कि बेटे की चाह में ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित करता था। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कारण महिला की मौत हुई है। परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर पर भरोसा नहीं होने की बात कही जा रही उन्होंने जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने एसीएमओ डॉ दीपक कुमार को तीन डॉक्टरों का पैनल बनाकर वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए हैं साथ ही पोस्टमार्टम में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कार्रवाई करने करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक