देहरादून में दर्दनाक घटना -: घास और लकड़ी लेने गए बुजुर्ग पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला….

Spread the love

Dehradun: जाैलीग्रांट में दर्दनाक घटना…जंगल गए पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

Dehradun News: दंपती थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया।

देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों के शवो को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों के शवो को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में ले गई।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार( 70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार(65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678