सल्ट के पास बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ से 25 यात्रियों की जान बची
अल्मोड़ा जिले के सल्ट के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रानीखेत रोडवेज डिपो की बस का स्टेयरिंग जाम हो गया। बस ड्राइवर ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार की ओर मोड़कर उसे रोक दिया।
सल्ट के समीप दानापानी के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रानीखेत रोडवेज डिपो की बस का स्टेयरिंग जाम हो गया। घटना सुबह लगभग 11:42 बजे की बताई जा रही है। बस ड्राइवर ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार की ओर मोड़कर उसे रोक दिया।
इस साहसिक कदम से बस में सवार सभी 25 यात्री सुरक्षित बच गए। यह बस रानीखेत से देहरादून की ओर जा रही थी। दुर्घटना के समय बस अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन स्टेयरिंग की तकनीकी खराबी के कारण यह घटना घटित हुई। चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ी जनहानि टल गई।इस घटना ने रोडवेज वाहनों के नियमित रखरखाव और तकनीकी जांच की आवश्यकता पर फिर से ध्यान आकर्षित किया है। बस के अचानक स्टेयरिंग लॉक होने की सूचना मिली थी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार की तरफ रोक दिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक