बागेश्वर कुलाऊं -: स्वीकृति के बाद भी कई सालों से रोड का इंतजार, अब उग्र आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण……

Spread the love

कुलाऊं घाटी विकास संघर्ष संगठन की आम बैठक अध्यक्ष तल्ला कुलाऊँ किशन सिंह रावत कि अध्यक्षता में की गई जिसमें सदस्यों एवं समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा विचार विर्मश किया गया, क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में वार्तालाप की गई तथा मुख्य मुद्दा ग्राम पंचायत कुलाऊ कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊ मोटर मार्ग का निर्माण व भविष्य में परकोटी मिलान के सम्बन्ध में चर्चा की गई जिसमें कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊं मोटर मार्ग 2 किमी0 वर्ष 2015-16 में शासनादेश सं० 08/ घो०/ RR&D/xii-2/2016/)3) दिनांक 16 मार्च 2016 में स्वीकृति मिली थी जिसमें सर्वे भी हो चुकी है जिसमें 25 लाख वित्तीय स्वीकृति के साथ ग्रामीण निर्माण विभाग बागेश्वर के पास आया था। किशन सिंह ने गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता न्यूज़ से फोन कॉल पर बताया कि पूर्व विधायक (स्व०चन्दन राम दास) एवं अन्य द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया। वर्ष 2015-2016 से हमें कोरे आश्वासन दिये जा रहे हैं और 25 लाख के वित्तीय स्वीकृति वापस मांग ली गई लेकिन अभी भी हमें खाली आश्वासन दिया जा रहा है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। जो रोड कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊं मिलान परकोटी से ग्रामीण निर्माण विकास बागेश्वर से PWD बागेश्वरे को हस्तातंरित कराया जाय। और सभी क्षेत्रवासियों व सदस्यों को कहना है कि कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊं व परकोटी मिलान रोड में 1 माह के अन्दर कार्यवाही कर निर्माण कार्य शुरू किया जाय। कार्यवाही नहीं की गयी तो समस्त क्षेत्रवासी । माह के बाद विकास खण्ड गरुड़ में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगें, जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही शासन व प्रशासन की होगी…

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678