डेढ़ करोड़ की राशि गबन, डीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
बागेश्वर के पोस्ट ऑफिस में 1.50 करोड़ रुपयों के गबन का यह पहला सबसे बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले जिले में चार अन्य पोस्ट ऑफिस में लोगों के खाते में पैसे जमा करने के नाम पर लाखों रुपयों का गबन हो चूका है। लेकिन इन सब मामलों की आज तक कोई उच्च स्तरीय जांच तक नहीं हो पाई। जिसका खामियाजा आज सिमगड़ी के ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। सिमगड़ी पोस्ट-ऑफिस मैं पोस्ट मास्टर द्वारा ग्रामीणों की लगभग डेढ़ करोड़ रुपयों की धनराशि का गबन किया है जो आज तक का सबसे बड़ा मामला है। खाताधारकों के खातों से पैसों के गबन की भनक ग्रामीणों को लगते ही ग्रामीण सदमे में आ गए है। गरीब खाता धारक महिलाएं पैसों का गबन होता देख रोते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है उन्होंने मजदूरी कर दो वक्त की रोटी न खाकर भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोल पैसा जमा किया है। कहा पोस्टमास्टर और पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से उनकी करोड़ों की धनराशि का गबन हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की है। जिलाधिकारी आशीष भड़गाई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर घोटाले में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा की जिले के अन्य पोस्ट ऑफिसों की भी जांच की जायेगी कही इस तरीके के घोटाले अन्य पोस्ट ऑफिसों में तो नहीं हुए हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक