गरूर बागेश्वर से बड़ी खबर -: सिमगढ़ी के उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी, 1500 गरीब ग्रमीण खाताधारक ठगी के शिकार…..ग्रामीणों ने की CBI जांच की मांग

Spread the love

बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा, 1500 खाताधारक ठगी के शिकार

बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिससे 1,500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। पोस्टमास्टर के फरार होने के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ, जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई और पाया कि उनके खातों में जमा की गई राशि अचानक से गायब हो चुकी है।
गुरुवार को सिमगढ़ी, मझेड़ा, और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग कमेड़ी देवी पोस्ट ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पासबुक में लाखों रुपये की जमाराशि दर्ज पाई, लेकिन ऑनलाइन जांच करने पर खाते में मामूली रकम दिखाई दी। बुजुर्ग शारदा देवी, जिन्होंने चार साल में ₹2 लाख की बचत की थी, अब उनके खाते में मात्र ₹2,000 बचे हैं। राकेश राठौर, जिन्होंने ₹12 लाख की एफडी की थी, उनके खाते में शून्य दिखाया जा रहा है।ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस बुलानी पड़ी, ग्रामीणों ने CBI मांग की जांच की.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678