Sarkari Naukri : उत्तराखंड में DEO समेत कई पदों पर 700 से अधिक नौकरियां, 12वीं पास करें आवेदन
उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए बंपर नौकरियां हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, डेटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर असिस्टेंट समेत
उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UKSSSC) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर असिस्टेंट सहित तमाम पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 751 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर से शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर है. नोटिफिकेशन में लिखा गया है, ” उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत डेटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक-सह स्वागत कर्ता, कनिष्ठ सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक, आवासह निरीक्षक के रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर करना होगा. आयोग ने भर्ती नोटिफिकेशन भी इस वेबसाइट पर अपलोड किया है.
खबर पड़कर शेयर जरूर करें ताकि उत्तराखंड के हर युवा तक खबर पहुँच सकें….
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक