चमोली के गोपेश्वर में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर के Ncc कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक रावत का चयन नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए हुआ है। मयंक जोकि इस समय एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र है, वह मूल रूप से दशोली प्रखंड के लासी गांव के निवासी है। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले दस वर्षों से किसी भी ncc कैडेट को यह मौका नही मिला था, मयंक इन दस वर्षों में पहले कैडेट हैं जिन्हें राजपथ पर परेड का अवसर मिल रहा हैमहाविद्यालय के ncc ऑफिसर कैप्टन डॉ बीसी शाह ने बताया कि मयंक रावत बहुत ही मेहनती एवं अनुशासित कैडेट है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इस महाविद्यालय से यह प्रथम बार है कि किसी कैंडिडेट को राजपथ पर परेड करने का मौका मिला है। मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी ने कहा कि से संपूर्ण महाविद्यालय के साथ साथ संपूर्ण जनपद के लिए भी गौरव का क्षण है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक