पत्नी की बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग ने खाया कीटनाशक, मौत; पति की हालत देख महिला ने उठाया ऐसा कदम
कांडा तहसील क्षेत्र के रिखाड़ी गांव में पत्नी की बीमारी से परेशान 75 वर्षीय बुजुर्ग ने कीटनाशक खा लिया। पति की हालत बिगड़ती देख पत्नी ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया।
बागेश्वर के कांडा तहसील क्षेत्र के रिखाड़ी गांव में पत्नी की बीमारी से परेशान 75 वर्षीय बुजुर्ग ने कीटनाशक खा लिया। पति की हालत बिगड़ती देख पत्नी ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया। दोनों कोे अस्पताल ले जाया गया, जहां पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रिखाड़ी गांव के मोहन राम (75) पुत्र बची राम की पत्नी किशनी देवी (70) लंबे समय से बीमार हैं। उनकी तबीयत दिनों खराब होती जा रही थी। पत्नी की बीमारी के कारण बुजुर्ग भी मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे।
बुधवार सुबह करीब पांच बजे मोहन राम ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों के पूछने पर उन्होंने कीटनाशक खा लेने की बात बताई। पति की बिगड़ती हालत को देखकर पत्नी ने भी कीटनाशक गटक लिया। कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। दंपती के पुत्र दोनों को सीएचसी कांडा लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी से करीब पौने घंटे का सफर तय कर परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह भैसोड़ा ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया। इस दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण बुजुर्ग ने कीटनाशक खाया था, जिसे देखकर पत्नी ने भी कीटनाशक खा लिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद बुजुर्ग के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक