Uttarakhand News -: पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, पाखरो रेंज घोटाला का है मामला….

Spread the love

Uttarakhand: ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, पाखरो रेंज घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया

देहरादून

पाखरो रेंज घोटाले के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी पूछताछ कर रही है,

आज राजधानी देहरादून के ईडी कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सुबह पहुंचे ,

बताया जा रहा है कि उनसे ईडी पाखरो रेंज घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है,

आपको बता दें कि ईडी ने कई बार उनको नोटिस भेजा था ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था मगर चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव का हवाला देकर ईडी से समय मांगा था,

ऐसे में आज ईडी के कार्यालय में पहली बार पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि उनसे कई घंटे तक पूछताछ हो सकती है,

फिलहाल देखना होगा कि उनकी पूछताछ से क्या-क्या तथ्य सामने आते हैं।
पाखरो रेंज घोटाला मामले में ईडी ने आज सोमवार को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को बुलाया था। इसी मामले में गत 14 अगस्त को सीबीआई भी रावत से पूछताछ कर चुकी है।

पाखरो रेंज घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत आज ईडी ऑफिस पहुंचे। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पाखरो रेंज घोटाले के मामले में वर्ष 2022 में विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन कुछ अधिकारियों (जिनमें पूर्व डीएफओ किशनचंद भी शामिल थे) को गिरफ्तार भी किया गया था।

विजिलेंस ने पिछले साल अगस्त में विजिलेंस ने हरक सिंह रावत और उनके परिचितों के संस्थानों पर छापे मारे थे। बताया गया था कि यहां एक पेट्रोल पंप पर सरकारी जनरेटर बरामद हुआ था। हालांकि, जांच अभी और आगे बढ़ती इससे पहले ही हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जांच सौंप दी गई।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678