मास्टर साहब पर लगे आरोप
स्कूल में बच्चों से पैर दबवाने, बच्चो को पीटने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का बच्चो के अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर नारेबाजी की और इसके उपरांत एसडीएम को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कराए जाने की मांग की है। बता दे कि विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। जहां बिना भेदभाव के विद्यालय में आने वाले बच्चों को शिक्षा दी जाती है, लेकिन बाजपुर के ग्राम गुलरिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ले रहे विशेष समुदाय के बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर उनके बच्चों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
जहां अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर बच्चों के साथ मारपीट करने, उनकी ड्रेस उतरवाने और उनसे अपने पैर दबवाने का भी आरोप लगाया है। इसी को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने मोहन दिवाकर के साथ विद्यालय में हंगामा किया और विद्यालय से प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की वहीं इसी के उपरांत लोगों ने प्रधानाध्यापक को हटाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मोहन दिवाकर ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों में नफरत फैलाने वाली सोच को उत्पन्न करने का काम किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा इस दौरान उन्होंने उच्चाधिकारियों से प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक