आगामी नंदा अष्टमी मेला मां कोट भ्रामरी की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में की गई। जिसकी अध्यक्षा ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने की बैठक में राज्य दर्जा मंत्री श्रीमान शिव सिंह बिष्ट जी, विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास जी, पूर्व विधायक कपकोट श्रीमान ललित फर्सवान जी, गरुड़ ब्लाक के सभी जन प्रतिनिधि सहित सभी विभागों के अधिकारी लोग मौजूद रहे। कोट भ्रामरी का मेला हमारी कत्यूर घाटी की पहचान है। यह मेला कुमाऊं गढ़वाल का ब्यापारिक, सास्कृतिक मेला है। इस मेले में दूर दराज से लोग ब्यापार करने आते है। इस मेले को भव्य बनाने के लिए आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। जय मां कोट भ्रामरी सभी भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाये रखना
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक