बच्चों की जान खतरे में डालकर, स्कूल की बस शराब के नशे में सड़कों पर दौड़ा रहे वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Spread the love

बच्चों की जान खतरे में डालकर, स्कूल की बस शराब के नशे में सड़कों पर दौड़ा रहे वाहन चालक को गौचर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बस की सीज।

चालक का डीएल निरस्त करने की भी की जा रही कार्यवाही।

दिनांक 08.08.24 को चैकिंग के दौरान गौचर चौकी पुलिस को के0वि0 सिटी मोंटेसरी विद्या मंदिर स्कूल गौचर की बस संख्या UK-11-PA-0090 लापरवाही व तेज गति से शहर क्षेत्र में चलते हुए पाई गयी। चौकी प्रभारी गौचर लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा बस को रोका गया तो उक्त बस को चालक जगदीश लाल पुत्र इन्दरलाल निवासी बन्दरखण्ड गौचर चला रहा था, जो कि अत्याधिक शराब के नशे में था, पुलिस द्वारा चालक मेडिकल परीक्षण किया गया परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई। पुलिस द्वारा चालक को एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर बस को सीज किया गया साथ ही चालक के डी0एल0 निरस्त करने हेतु परिवहन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
चमोली पुलिस का सभी अभिभावकों से अपील है कि स्कूल बस चालक के बारे में अवश्य जानकारी कर लें अगर वह शराब पीकर वाहन चला रहा या बच्चों से किसी भी प्रकार अभद्रता कर रहा हो उसकी सूचना तत्काल 112 पर दें। चमोली पुलिस द्वारा सभी स्कूल बस चालकों की नियमित जांच की जाएगी। बसों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर स्कूल प्रशासन के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678