राजधानी देहरादून में जमीन पर कब्जा करना इन दिनों आम बात हो गई। आज एक ताजा मामला सामने आया है,यहां पर निर्वतमान पार्षद के पति और एक समाजसेविका महिला आमने सामने हो गए। महिला का आरोप है, कि पार्षद के पति ने करोड़ो रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, और ये वही पार्षद है जिस पर थाना रायपुर में 09 मुकदमे दर्ज और अब तक अरेस्टिंग नही हो पाई है,लेकिन दोबारा से ये पार्षद का पति करोड़ो रुपए की जमीन पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा था,
रायपुर क्षेत्र के पेरिस विहार में करोड़ो रुपए की जमीन खाली पड़ी है,और उसके आसपास अवैध बस्तियां बस गई है। लेकिन जो ये करोड़ों रुपए की जमीन खाली पड़ी है,इसी जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार को समाजसेविका महिला सोनिया आनंद मौके पर पहुंचती है, और उसी दौरान क्षेत्र के निर्वतमान पार्षद के पति भी मौके पर पहुंच गए, और दोनो में जमीन को लेकर नोकझोंक शुरू हो गयी, नोकझोक काफी बढ़ जाती है,बीते दिन समाजसेविका मौके पर पहुँची और फेसबुक लाइव दिखाया,वीडियो में महिला के चरित्र को लेकर एक आदमी अशब्द बोलते दिख रहा है,
वही आज भी बृहस्पतिवार को दोनो पक्ष मौके पर पहुँच गए, और महिला अपने साथ तहसील और नगर निगम की टीम को लेकर मौके पर जमीन की नपाई कराई, कर्मचारियों द्वारा नपाई के दौरान आज भी दोनो पक्षों में नोकझौंक देखने को मिली, वही महिला का आरोप है की पार्षद के पति इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है, और जो ये जमीन के कागजात दिखा रहा है वह सब फर्जी है, बताया कि यह जमीन सरकारी है, और जिस तरह से पार्षद पति कब्जे कर रहा है,इस तरह से इसने कई जगहों पर कब्जा किए है, और इस जमीन को खाली कराने पर इस पर पार्क बनाया जायेगा। साथ ही बताया है की जिस तरह से पार्षद पति ने अशब्द कहे तो उसके तहत थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मौके पर पहुंचा पार्षद पति और उसकी पार्षद पत्नी भी सफाई देनी शुरू कर दी थी, और मौके बस्ती के आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।महिलाओं का कहना है की यह जमीन सरकारी नही है और समाज सेवी महिला इस जमीन पर कब्जा करना चाहा रही है। साथ ही पार्षद के पति का कहना है की समाज सेवीका महिला ने जाति सूचक शब्द कहे है और इस जमीन पर कब्जा नहीं हो रहा है।
अब ये जमीन सरकारी है या फिर किसी के नाम है यह जांच का विषय है,लेकिन करोड़ो रुपए की जमीन पर कब्जा करने के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक